यदि आप एक blogger या webmaster हैं, तो जब आप monetization की बात करते होंगे तो आपके मन में पहला शब्द Google AdSense ही आता होगा। हॅलाकी आपकी website को monetize करने के different ways हैं फिर भी अधिकतर लोगों के लिए AdSense पहला step होता है।
Google AdSense 2003 में शुरू हुआ था और कई सालों में बहुत ही बढ़ गया। अब चीज़े वैसी नहीं रही जैसी की 2-3 साल पहले हुआ करती थी जब किसी भी blog के income का major source उनकी services के लिए advertisements होती थी।
पिछले कुछ महीनो से बहुत से bloggers (especially tech bloggers) ने AdSense की India में earning, & especially Cost Per Click (CPC) में एक दम से गिरावट देखी। मैंने बहुत से ऐसे लोगों को देखा है जो की यह पूछते हैं कि उनकी AdSense CPC को वेह कैसे improve कर सकते हैं, पर reality में मैं खुद इस बारे में confuse हूँ और उनको एक satisfactory answer देने में असमर्थ हूँ। तो एक महीने पहले मैंने इस troublesome situation को investigate करने का decide किया और ये exact problem find out करने का सोचा कि Indian Bloggers Google AdSense के साथ इस समस्या को क्यों face कर रहें हैं।
India Adsense Publishers की ads के लिए low CPC क्यों ?
पहले, मैंने Googler Keywords planner Tools खोले, और USA के लिए exact phrase “Blogging Tips” को search किया, जिसने मुझे Rs 108 की average CPC show की।
इसे same search को जब मैंने country filter द्वारा India के लिए search किया तो पाया की CPC Rs 0.57 है। यह एक shocking difference था, जिसका मतलब ये था कि उसी keyword के लिए ads वाले Indian Publishers को एक click के लिए Rs। 107 कम मिलेंगे। अगर इसे 100 के साथ multiply करते हैं तो पाते हैं कि आपको सिर्फ एक single keyword के लिए Rs 10700 कम मिलेंगे। इसी प्रकार मैंने दुसरे keywords पर greater margins देखें। तब मैंने अपने आप से ये question पूछा, “ऐसा difference क्यों है ?”
Finally मुझे इस question का answer मिल गया जोकि मेरे पास ही था। एक study के मुताबिक, Indians, USA के लोगों के मुकाबले online 43% कम पैसे खर्च करते हैं। यहाँ पर मैं सिर्फ average consumers, bloggers, webmasters की ही बात नहीं कर रहा, बल्कि उन सभी online marketing budgets की बात भी कर रहा हूँ जो की छोटे और बड़े business में शामिल हैं।
Multi-National Companies online और Inbound marketing में, 30%-40% less money spend करती है, अगर दूसरी countries के उनकी branches से compare किय जाये। इस तरह, advertiser के interest के lack के कारण और social media marketing की power की non-awareness के कारण, हमारी country में CPC कम है।
यहाँ पर मैं Google Keyword planner tool को use करके, Keyword Research perform कर रहा हूँ, और same keyword के लिए मैं दो different countries को target कर रहा हूँ, यानि कि US और India, और आप Approx। CPC में difference को देख सकते हैं।
Free ka maal और Kam kharidne ke Shamta = low AdSense CPC:
अब मैंने अपने आप से दूसरा question पूछा। Companies यहाँ पर कम क्यों spend करती हैं ?। हम दुनिया में Internet के third largest consumer हैं हलाकि Russia, UK, Australia, जैसी countries प्रतिदिन नए advertisers के साथ बढ़िया CPC pay कर रहें हैं। कुछ research करने के बाद, Indians कि ये mentality है है कि उन्हें online सब कुछ free चाहिए।
हम ज्यादातर content, sweepstakes, free hosting services etc। के लिए opt करते हैं। इसलिए ही visitors को leads या eventually customers में convert करने का ज्यादा scope नहीं हैं। ये एक primary reason है कि हमारे CPC कम क्यों है। Comapnies AdSense Advertising में invest करना mind नहीं करेंगी जब उन्हें पता लगेगा की इसका Good ROI (Return of Investment) है।
इस demanding problem का solution और कुछ नहीं बस awareness है। हमें bloggers होने के नाते Social media की power, Internet marketing को promote करना चाहिए और यह लोगों को बताना चाहिए कि traditional media जैसे की TV या Newspaper के मुकाबले ये तरीके ज्यादा visitors को convert कर सकते हैं।
लोगों को online payment के लिए, नयें, आसन, और safer methods और assurances चाहिए। Reserve bank of India को PayPal जैसी services की तरह flexible होना होगा ताकि अधिक से अधिक लोग उनकी services को चुने। तब तक हम bloggers के रूप में Indian AdSense Market के लिए sweet और reliable spot ढूँढने के लिए struggle करेंगे।
Alternatively, यदि आप AdSense income चाहते हैं तो, U.S. based organic traffic को target करना शुरू करें, और यदि आप decent US ट्रैफिक के साथ high CPC words use करते हैं, आप अपनी AdSense ads के लिए per click ज्यादा पैसे expect कर सकते हैं। दूसरी चीज़ जो आप कर सकते हैं कि ऐसी niche चुने जहाँ आप ज्यादा buying capacity expect कर सकें। For Example, India में 18-24 age group के लोगों की purchasing power कम होगी जबकि 25-40 age group वालों की purchasing power ज्यादा होगी।
आप SEMRUSH के Coupon को use कर सकते हैं, और एक एक free account प्राप्त करके, अपनी niche के लिए high CPC keywords की list प्राप्त कर सकते हैं। अब, बढ़िया keywords को target करते हुए, बढ़िया articles लिखने पर काम करें, और जितना high rank हो सके achieve करने की कोशिश करें। यह time-consuming होगा, पर यदि आप end में किसी भी high CPC keyword के लिए, high rank achieve करने को manage कर लेते हैं, जैसे कि clever ad placement के साथ, आप AdSense से बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। Any ways, इसी तरह बहुत सी और tricks हैं जो कि हम, AdSense income को बढाने के लिए apply कर सकते हैं, पर अब के लिए बस इतना ही।
Padhe:
Adsense account ko disable hone se kaise bachaye
आपके मुताबिक Indian AdSense publishers के लिए, CPC कम होने का क्या कारण है ? और हम अपने low CPC posts को high CPC posts में convert करने के लिए क्या कर सकते हैं।
कोई Question? Advice ? Request ? कुछ और ? कृपया comment करें।
यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया share अवश्य करें। आप हमें Subscribe कीजिये और हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter पर जुड़िये।
Subscribe for more such videos
The post Google AdSense की India में CPC & Earning कम क्यों है ? appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.