नमस्कार, आप सब का एक बार फिर ShoutMeHindi पर बहुत-बहुत स्वागत है. यह आर्टिकल हमारे ब्लॉग पर जितने भी articles आज तक पब्लिश किये गए हैं, उनमे से सबसे महत्वपूर्ण articles में से एक है. इसमें हम जानेंगे की आप अपने खुद का ऑनलाइन बिज़नस कैसे सेटअप कर सकते हैं. Online Business करने का idea सभी लोगों को अपनी तरफ खीचता है. लेकिन एक बात जान लीजिये की online business करना हर किसी के बस की बात भी नहीं है, यदि होती तो हर कोई आज online business ही कर रहा होता. लेकिन main ये भी बता दो, यदि आप हर एक कदम ठीक से उठाएंगे तो online business चलाना कोई मुश्किल काम भी नहीं है.
Online Business Vs. Offline Business
जैसे की हमारी Offline लिफे में business करने के अलग-अलग तरीके होते हैं और अलग-अलग businesses होते हैं, वैसे ही ऑनलाइन भी अलग-अलग तरह के business अलग-अलग तरीके से किये जा सकते हैं. आज main इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे businesses के बारे में बताऊंगा जोकि आजतक मैंने रिसर्च किये हैं. लेकिन इससे पहले हम online और offline business का एक quick comparision ज़रूर कर लेते हैं:
Online Business | Offline Business |
|
|
Online Business करने के तरीके
हमने online business करने के बहुत से तरीकों के बारे में in-depth रिसर्च की और अंत में हमने online business के popular और बढ़िया तरीकों को खोजा. ये 5 तरीके नीचे दिए गएँ हैं:
अपने खुद की blogs या websites चलाना
तो जैसा की हम business orientation से सोच रहें है तो मैंने इसी कारण से एक blog या website start करने की बात न करके blogs या websites चलाने की बात की है. लेकिन इसका ये अर्थ नहीं है की आपको blogs और websites चलाने का न कोई experience हो और आप एक से ज्यादा blogs और websites पहले ही शुरू कर लें. आपको कम से कम एक blog या website बढ़िया ढंग से चलाने का बहुत अच्छा experience होना चाहिए. तभी आप इस तरह के business के बारे में सोचिये. अब आप इस तरह का business कैसे कर सकते हैं, main उसके बारे में आपको बताता हूँ:
आप यदि एक beginner हैं, तो आपको पहले अपना खुद का एक online blog या website शुरू करना होगा. आपको उसे popular करने, उसपर ज्यादा ट्रैफिक लाने में, उससे advertising से या affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए कम से कम 1 से 2 साल का समय लगेगा. उसी के बाद आप multiple websites बनाकर, उसपर content writers को hire करके, उनसे पैसे कमाने के बारे में सोच सकते हैं.
यदि आपको already website या blog चलाने का 2 या तीन साल का experince है, तो आप multiple niches पर अलग-अलग websites बनाकर, उनपर content writers से content लिखवाकर, उनको खुद monetize करके पैसे कमा सकते हैं.
इस सम्बन्ध में आपके लिए हमारा ब्लॉग, ShoutMeHindi काफी useful साबित हो सकता है, आप हमारी blogging categories के सभी articles के एक बार ज़रूर पढ़ लें. क्योंकि implement करने से पहले सीखना ज़रूरी है.
अपना खुद का eCommerce Business चलाना
eCommerce का business आजकल खुद फल-फूल रहा है. यदि आप already एक ऐसा business चलाते है offline जिसमे आप खुद प्रोडक्ट्स के creator, importer, seller इत्यादि है तो आप अपने प्रोडक्ट्स को केवल offline बेचने की जगह, online भी बेच सकते हैं. online प्रोडक्ट्स को बेचने का सबसे बड़ा फायदा अपने प्रोडक्ट्स को दुनिया भर की ऑडियंस की reach में लाना है. इससे आपके customers बढ़ेंगे और income भी.
लेकिन eCommerce business setup करने के लिए भी आपको काफी संघर्ष करना होगा. बहुत बड़े स्केल की eCommerce साईट बनाने के लिए तो आपको पूरी एक टीम और management का संगठन भी करना होगा. लेकिन recommended यही होगा की आप एक छोटे स्केल पर शुरू करें और फिर धीरे-धीरे grow करें.
इस सम्बन्ध में आप हमारे नीचे दिए गए articles को पढ़िए:
- Shopify Complete Review Hindi Main: E-commerce Shopping Site banaye
- Instamojo: India में Digitally बेचने और Payment Collect करने का Simplest तरीका
WordPress को use करके eCommerce साईट बनाने के लिए, आप हमारा नीचे दिया गया video देख सकते हैं:
Online Services Offer करना
आप Online बहुत साड़ी services ऑफर कर सकते हैं. मन लीजिये की आप एक Search Engine Optimization specialist हैं, तो आप अपनी खुद की अलग से website बनाईये जिसमे आप अपने हुनर के बारे में बताईये और फिर अपनी website को प्रमोट कीजिये की जिससे की लोग उस तक पहुंचे और आपके बारे में जानकार आपसे services लें और बदले में pay करें.
चलिए main आपको एक उदहारण देता हूँ. मैं एक professional blogger हूँ. मुझे blogging का , SEO का, social मीडिया marketing, content writing और consultancy इत्यादि का 3-4 साल का experince है तो main इस चीज़ों को as services अपने clients को online भी ऑफर कर सकता हूँ.
इसी प्रकार यदि आप एक graphics designer है तो आप अपनी services को दूसरों को ऑफर कर सकते हैं. आप अपनी प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता लग सकें की आप यह particular सर्विस ऑफर करते हैं.
Freelancing करना
Freelancing online quickly पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया और आसान तरीका है. Freelancing करना online services ऑफर करने के काफी similar है. मैंने freelancing के बारे में पहले ही अपने ब्लॉग पर एक आर्टिकल लिख रहा है डिटेल में, आप नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करके उसे पढ़ सकते हैं:
- Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें?
- Freelancing से पैसे कमायें: Truelancer को Try कीजिये
- Freelancing से पैसे कमाने के लिए टॉप 5 Websites
YouTube Channel चलाना
YouTube भी internet से पैसे कमाने के बढ़िया तरीकों में से एक है. लेकिन YouTube को एक successful business या करियर के रूप में देखने के से पहले आपको इसके बारे में अच्छी तरह जानना होगा. आपको यह स्वीकारना होगा की YouTube से पैसे कमाना कोई आसान बात बिलकुल भी नहीं है.
YouTube channel को आप Google AdSense के ज़रिये monetize कर सकते हैं. YouTube से आप एफिलिएट marketing या sponsores की मदद से भी काफी पैसे कमा सकते हैं. इसी प्रकार YouTube से एक बड़े लेवल का business setup करने के लिए ज्यादा experince होने पर आप multiple YouTube channels भी शरू कर सकते हैं.
YouTube के सम्बन्ध में आप हमारे नीचे दिए गए articles ज़रूर पढ़िए:
- TubeBuddy – अपने Youtube Views को बढ़ाने के लिए Best Tool
- YouTube की तरह Videos Upload करने के लिए अन्य Sites
- YouTube और AdSense account को Connect कैसे करें?
- YouTube Subscribe Button को Blog में कैसे Add करे
नोट: एक चीज़ याद रखिये, ये सभी तरीके आपको online business setup करने में तो मदद करेंगे, लेकिन कोई भी तरीका आपको रातो रात मालामाल नहीं कर सकता. सभी तरीकों के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.
सम्बंधित articles:
- अपने जॉब के साथ एक ब्लॉग को कैसे मैनेज करें हिंदी में ?
- Online Business Ideas in Hindi
- Online Paise Kamane Ke Top Ten Fayde
मुझे आशा है की आप मेरा यह आर्टिकल बहुत ही अच्छा लगा होगा. यदि लगा हो आप कृपया इसे सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर कीजिये. यदि आपको भी online business करने के कुछ और बढ़िया तरीकों के बारे में पता है तो आप हमारे readers के साथ उन तरीकों को comments के ज़रिये ज़रूर शेयर कीजिये. 🙂
Subscribe for more such videos
The post Online अपने खुद का Business कैसे शुरू करें? appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.