आज का topic बहुत interesting है. हमने अपने ब्लॉग ShoutMeHindi पर पहले भी बहुत से ऐसे articles publish किये हैं, जिनमे हमने आपको internet से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया है. आज के इस article में भी मैं आपको Internet से ही पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने जा रहा हूँ, लेकिन, इस तरीके के लिए किसी भी third party service की involvement की ज़रुरत नहीं है. जी हाँ!, इसमें, केवल आपको अपने blog का ही use करना है. आप अपने Blog या website पर ही services को sell करके अच्छे पैसे बना सकते हैं. चलिए जानते हैं कि कैसे.
Image may be NSFW.
Clik here to view.
Services Sell करना – Internet से पैसे कमाने का एक बढ़िया Option
यदि अभी आप Internet से पैसे कमाने के किसी भी तरीके से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हैं, तो इस आर्टिकल को पढने से पहले, मैं आपको recommend करूँगा कि आप हमारा नीचे दिए गया आर्टिकल ज़रूर पढ़ें:
इनमे से ज़्यादातर तरीकों से पैसे कमाना आसान तो बिलकुल नहीं है और third parties पर dependency बहुत ज्यादा है. Example के लिए, यदि आप अपने blog पर Ads लगाकर, पैसे कमाना चाहते हैं, तो, आपको सबसे पहले किसी न किसी ad network को join करना होगा. जैसे कि मान लीजिये, आप अपने ब्लॉग पर Google AdSense की ads लगाना चाहते हैं, तो पहले आपको इसके लिए apply करना होगा और फिर आप इससे पैसे केवल approval मिलने के बाद ही कमा सकते हैं. इसके इलावा ad networks की अपनी बहुत सारी policies और restrictions होती है, जोकि आपके हाथ बांध के रखती हैं. ऐसे ही अन्य ways में अलग-अलग restrictions होती हैं.
अपने Blog या Website पर services sell करने के लिए क्या चाहिए?
- अपने Blog के माध्यम से services sell करके पैसे कमाना एक ऐसा तरीका है, जिसमे, आपको बस एक चीज़ चाहिए, अपने blog पर कुछ services को खरीदने में interested visitors.
यदि आप एक नया blog बनालें, और साथ के साथ उसपर services sell करना शुरू कर दें, तो आप खुद सोचिये कि उन्हें खरीदेगा कौन? इसलिए सबसे पहले ज़रूरी है कि आपके पास एक ऐसा blog या website हो, जिसपर अच्छे visitors हों.
अपने ब्लॉग या website पर अच्छे visitors को लाने के लिए, आपको SEO का सहरा लेना होगा और traffic tips को follow करना होगा. इस सन्दर्भ में आप आप हमारे नीचे दिए गए articles को पढ़ सकते हैं:
- Country-Specific Website Traffic को कैसे target करें
- SEO (Search Engine Optimization) क्या है? Beginners के लिए Free हिन्दी Guide
- Hindi Bloggers Ke Liye Important Blogging Tips
- On Page SEO Tips 2017 in Hindi – पहले page पर रैंक करने के लिए
आप अपने Blog पर क्या-क्या services sell कर सकते हैं?
- आपको अपने Blog पर अपनी niche के related services ही sell करनी चाहिए.
यदि आप niche blogging के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िए: Niche Blogging क्या है: Niche Vs Multi-Niche Blogging
अब आपको केवल niche realted services इस लिए sell करनी चाहिए, क्योंकि आपके blog पर जो लोग आते हैं, वो इसी लिए आते हैं, क्योंकि वे आपके content की niche में interested हैं. तो ऐसे में यदि आप niche related services ही sell करेंगे, तो आपकी services के बिकने के chances बढ़ जाएँगे.
लेकिन यदि आपकी website के completely different niche की services, आप अपने ब्लॉग पर sell करेंगे, तो शायद उसे कोई भी नहीं खरीदेगा.
Example के लिए, यदि आप, Cooking Blog पर technology से related services sell करेंगे, तो आपको क्या लगता है कि कोई उसे खरीदेगा? क्योंकि Cooking Blog पर आने वाली audience technology में interested नहीं होगी.
अब दूसरा case लेते हैं, मान लीजिये आपका blog का topic Search Engine Optimization (SEO) ही है, और आप अपने blog पर content writing या फिर backlink building जैसी services sell कर रहें हैं, तो ऐसे में आपके visitors आपकी services की niche से match करते हैं, तो आपकी sales बढ़ने के chances हैं.
नीचे मैंने कुछ services की examples दी हैं, जोकि आप किसी एक particular niche में आने वाले ब्लॉग या website पर sell कर सकते हैं.
Niche | Services |
Digital Marketing | SEO related services, content writing, Ads management, Social Media Marketing Services और consultation services |
Graphics Designing | Image Creation & Editing Services, Video Editing Services, Voice Over Services etc. |
Health & Lifestyle | Health consultation |
Cooking | Cooking services functions आदि के लिए. |
Services को अपने Blog पर किस तरह sell करें?
एक बार आप decide कर लें कि आपने कौन सी services अपने blog या website पर sell करनी है, आगे बात आती है कि आपको किस प्रकार इन services को sell करना है.
Basically, आपको services के लिए promotion करना है. मैं आपको ये सारा process example के साथ समझाता हूँ.
अब मान लीजिये कि मेरे Blog की niche, Blogging है, और मैं जो service sell करना चाहता हूँ वो है, Blogger To WordPress Migration service.
अब मैंने इस service के लिए अपनी website या ब्लॉग पर एक अलग से page create कर लिया, जिसमे मैंने सारी details mention कर दी. इस page में आप service का cost, completion time, quality और benefits आदि mention कीजिये. इस page में आपको आपकी contact information देनी होगी, जिससे कि buyer आपको contact कर सके.
ऐसे में आप इस page में अपना email या फ़ोन mention कर सकते हैं, या फिर इस particular service में interested लोगों का data collect करने के लिए, एक contact फॉर्म create कर सकते हैं.
यदि आपकी service instant है, या फिर आप online ही advanced payment accept करना चाहते हैं, तो आप इस page में payment gateway setup कर सकते हैं.
- इस सन्दर्भ में आपके लिए ये आर्टिकल useful होगा: Instamojo: India में Digitally बेचने और Payment Collect करने का Simplest तरीका
अब हर कोई आपके इस page पर directly तो नहीं आएगा, अगर आप इस page का promotion नहीं करोगे. तो आपको अपनी service का promotion अपने blog पर अलग-अलग जगह करना होगा.
इस तरह के Services Page के promotion के लिए आप same affiliate marketing promotion वाले tactics use कर सकते हैं:
- अपने Blog Posts में इस page को hyperlinking के द्वारा useful resource इत्यादि के text के साथ mention करना.
- अपने Blog पर Banners आदि के साथ इस page को promote करना.
- Main menu में इस link को देना.
कहने का अर्थ है कि आप वह सब चीज़ें अपनी services को promote करने के लिए कर सकते हैं, जोकि दूसरी companies आपके blog पर अपनी ads promote करने के लिए करती हैं.
हमारी ऊपर, वाली Example में जैसा की मैंने Blogger To WordPress Migration वाली service sell करनी है, तो ऐसे में, मैं अपने ब्लॉग पर Blogger To WordPress migration का एक post लिखकर भी promote कर सकता हूँ.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
ज़रूर पढ़िए:
- Domain Name Se Paise Kaise Kamaye
- अपने blog पर affiliate products को कैसे बढ़ावा दे? : Paise Kamaye
- Ab Blogging Se Paise Kamana Sikhe Android Phone Main
- Amazon India Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye?
- Online Paise Kamane Ke Top Ten Fayde
- Online अपने खुद का Business कैसे शुरू करें?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Subscribe for more such videos
The post अपने Blog पर services sell करके पैसे कैसे कमायें? appeared first on ShoutMeHindi - Blogging Sikhiye.